फेयरनेस क्रीमें मलने से नहीं हुआ फायदा! रोजाना खाएं 5 में से कोई भी एक चीज, रंगत सुधरेगी और दिखेगा नेचुरल ग्लो
हम सब चेहरे पर लगाने वाली चीजों के बारे में बहुत कुछ सोचते और समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी चीजों को खाने से त्वचा को फायदा हो सकता है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं फूड्स के बारे में बताएंगे। चेहरे को चमकाने के लिए बाजारों में कई अलग-अलग तरह की क्रीमें आती हैं। अब जब बात चमकने और चमकाने की हो ही रही है, तो फेयरनेस क्रीमें किसी से पीछे थोड़ी रहती हैं। हमारे देश में एक बार को लोग आम क्रीमें लेना भूल जाएंगे, मगर स्किन कीरंगत सुधारने का दावा करने वाली क्रीमों को खरीदना कोई नहीं भूलता है। यही वजह है कि मार्किट में फेयरनेस क्रीम की एक या दो नहीं ढेरों ब्रांड्स हैं। अब सबसे पहले तो सोचने वाली बात यही है कि लोग साफ रंग को पाने के लिए इतने आतुर हैं, क्यों? अगर इसका जवाब देखने की जगह समझा जाए, तो हम सभी कहीं ना कहीं ये जानते हैं कि देश में सुंदरता और हैंडसम को गोरी त्वचा से नापा जाता है। आपका चेहरा या नैन-नक्श चाहे कैसे भी हो, अगर आप गोरे हैं तो सुंदर की श्रेणी में बिना कुछ कि...
Comments
Post a Comment