एयर पॉल्यूशन से फेफड़ों को बचाने वाली 1 चीज, UTS के प्रोफेसर ने स्टडी करके बताया, बस एक बात रखें ध्यान

 

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई सारे शहर वायु प्रदूषण से परेशान है। यह फेफड़ों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाने वाले उपायों के बारे में पता लगाने के लिए शोध होते रहते हैं। ऐसे ही एक शोध ने वायु प्रदूषण से लड़ने वाला हथियार खोजा है।

  • एयर पॉल्यूशन के नुकसान
    • एयर पॉल्यूशन के नुकसान

      वायु प्रदूषण पूरे शरीर के लिए हानिकारक है। लेकिन यह सबसे पहले आपके फेफड़े और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को टारगेट बनाता है। UTS की स्टडी के मुताबिक 2019 में एयर पॉल्यूशन की वजह से दुनियाभर में मरने और अपंग होने वालों की संख्या 200 मिलियन थी। लेकिन क्या कोई एक चीज इसके नुकसान से बचा सकती है?
      UTS के प्रोफेसर ने किया अध्ययन
      2/7
      View Image
      UTS के प्रोफेसर ने किया अध्ययन
      यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के प्रोफेसर ब्रायन ओलिवर ने हाल ही में एक स्टडी की अगुवाई की है। जिसमें उन्होंने एयर पॉल्यूशन से लंग्स डैमेज रोकने वाले न्यूट्रिएंट की पहचान की है। जिसका नाम आप सभी जानते होंगे।
      विटामिन सी
      3/7
      View Image
      विटामिन सी
      शोधकर्ताओं ने पाया कि हवा को प्रदूषित करने वाले PM2.5 से फेफड़ों में इंफ्लामेशन और माइटोकोन्ड्रियल लॉस होता है। विटामिन सी से इस लंग इंफ्लामेशन और माइटोकोन्ड्रियल लॉस में कमी देखी गई है। आइए जानते हैं कि पीएम2.5 क्या है।
      पीएम2.5 क्या है?
      4/7
      View Image
      पीएम2.5 क्या है?
      पीएम2.5 छोटे छोटे कण होते हैं, जो हवा में घूमते हैं। यह केमिकल, जहरीली गैस आदि से भरे हो सकते हैं। इनका कोई भी लेवल मनुष्यों के लिए सुरक्षित नहीं है और यह अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी, सीओपीडी, पल्मोनरी फाइब्रोसिस और लंग कैंसर तक कर सकते हैं।
      Vitamin C को कैसे लेने से दिखा फायदा?

      • Vitamin C को कैसे लेने से दिखा फायदा?

        रिसर्चर्स ने पाया कि विटामिन सी सप्लीमेंट लेने से पीएम2.5 के लो लेवल से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। यह इसकी वजह से दिखने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लामेशन को रोक सकता है। इस एंटीऑक्सीडेंट से हमारी सेल्स के अंदर खतरनाक तत्वों में कमी आती है।

      • लेकिन एक बात रखें ध्यान
        6/7View Image

        लेकिन एक बात रखें ध्यान

        प्रोफेसर का कहना है कि यह फायदा विटामिन सी सप्लीमेंट लेने की अनुमति दी गई सबसे अधिक मात्रा पर देखा गया है। इसलिए आपको इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात जरूर करनी चाहिए। क्योंकि जरूरत से ज्यादा विटामिन सी सप्लीमेंट लेना खतरनाक हो सकता है।

      • इन फूड्स में भी मिलता है
        7/7View Image

        इन फूड्स में भी मिलता है

        विटामिन सी को आप खाने से भी ले सकते हैं। जिसके लिए संतरा, खट्ठे फल, अमरूद, शिमला मिर्च, ब्रोकली, स्ट्रॉबेरी आदि शामिल हैं। खाने से विटामिन सी लेना एकदम सेफ है।

        डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

    • 5/7
    1/7View Image

Comments

Popular posts from this blog

फेयरनेस क्रीमें मलने से नहीं हुआ फायदा! रोजाना खाएं 5 में से कोई भी एक चीज, रंगत सुधरेगी और दिखेगा नेचुरल ग्लो

Huawei Maextro S800: इस चाइनीज कार ने की सबकी बोलती बंद, लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू समेत सारे फेल