Huawei Maextro S800: इस चाइनीज कार ने की सबकी बोलती बंद, लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू समेत सारे फेल
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
मई 2025 में लॉन्च होने के बाद से ही हुवावे की मैस्ट्रो एस800 (Huawei Maextro S800) सेडान ने चीन के लग्जरी कार मार्केट में धाक जमा ली है। यह कार इतनी पॉपुलर हो गई है कि इसने पोर्शा पनामेरा, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू आई7 समेत और भी लग्जरी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
चीन में हर कुछ संभव है और दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां लोकलाइजेशन पर इतना जोर दिया जाता है कि विदेशी कंपनियों की हालत खराब हो जाती है। उदाहरण के दौर पर चीन की लग्जरी कार मार्केट का ही हाल देख लें तो इस साल मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शा से लेकर रोल्स रॉयस जैसी कंपनियों की हालत खराब हो गई है और इस साल लॉन्च हुवावे की नई लग्जरी सेडान मैस्ट्रो एस800 ने चाइनीज मार्केट में तहलका मचा दिया है। यह कार एक लाख डॉलर से ज्यादा प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी हो गई है।
लॉन्च के कुछ ही महीनों में टॉप सेलिंग
मई 2025 में लॉन्च हुई हुवावे मैस्ट्रो एस800 ने सितंबर 2025 तक 100,000 अमेरिकी डॉलर से ऊपर की कीमत वाली कारों में सबसे ज्यादा बिकने का रेकॉर्ड बना लिया है। यह कार पोर्श पनामेरा, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी महंगी और स्थापित लग्जरी कारों को पीछे छोड़ते हुए रोल्स-रॉयस और बेंटले जैसी कारों को टक्कर दे रही है, वो भी काफी कम कीमत पर। नवंबर 2025 में तो यह पोर्शा पनामेरा और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की संयुक्त बिक्री से भी ज्यादा संख्या में बिकी।
विदेशी कार निर्माताओं के लिए चेतावनी
आपको बता दें कि हुवावे ने यह लग्जरी सेडान चीनी कार निर्माता अनहुई जियांगहाई ऑटोमोबाइल ग्रुप कॉर्प (JAC) के साथ मिलकर बनाई है, जिसमें हुवावे अपनी हाई-एंड टेक्नॉलॉजी यूज करती है। हुवावे मैस्ट्रो एस800 शुरुआती कीमत करीब 83 लाख रुपये (इंडियन करंसी में) से लेकर 1.20 करोड़ रुपये तक जाती है। मैस्ट्रो एस800 की सफलता चाइनीज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है और विदेशी कार निर्माताओं के लिए एक चेतावनी है। हुवावे मैस्ट्रो एस800 को सीधे तौर पर रोल्स-रॉयस या बेंटले जैसी बेहद महंगी लग्जरी कारों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है। मैस्ट्रो एस800 एक बहुत ही आकर्षक कीमत पर वैसी ही लग्जरी का अनुभव कराती है।
खूबियां ऐसी कि आंखें फटी रह जाएंगी
हुवावे मैस्ट्रो एस800 अडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स और बेहतरी कनेक्टिविटी का कॉम्बो पेश करती है। 5480 मिलीमीटर लंबी यह लग्जरी सेडान सड़क पर मौजूद 99 फीसदी कारों से बड़ी और मर्सिडीज-मायबैक एस-क्लास से भी लंबी है। इसमें ‘मिल्की वे’ से इंस्पायर्ड एलईडी लाइट्स और क्रिस्टल एक्सेंट, 148.5 डिग्री तक झुकने वाली सीटें (मसाज, हीटिंग और कूलिंग से लैस), 48-इंच की स्क्रीन, 43 स्पीकर्स के साथ हुवावे का साउंड सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर के बीच एक स्विपेबल प्राइवेसी ग्लास, हुवावे का सबसे अडवांस्ड ADS 4.0 सूट, 3 एमएम-वेव रडार और हाई-रेजोल्यूशन कैमरे समेत काफी सारी खूबियां हैं। यह लग्जरी सेडान प्योर इलेक्ट्रिक और एक्सटेंडेड रेंज, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन महज 4.3 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। यह सेडान सिर्फ 10-12 मिनट में 10-80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है।
हम सब चेहरे पर लगाने वाली चीजों के बारे में बहुत कुछ सोचते और समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी चीजों को खाने से त्वचा को फायदा हो सकता है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं फूड्स के बारे में बताएंगे। चेहरे को चमकाने के लिए बाजारों में कई अलग-अलग तरह की क्रीमें आती हैं। अब जब बात चमकने और चमकाने की हो ही रही है, तो फेयरनेस क्रीमें किसी से पीछे थोड़ी रहती हैं। हमारे देश में एक बार को लोग आम क्रीमें लेना भूल जाएंगे, मगर स्किन कीरंगत सुधारने का दावा करने वाली क्रीमों को खरीदना कोई नहीं भूलता है। यही वजह है कि मार्किट में फेयरनेस क्रीम की एक या दो नहीं ढेरों ब्रांड्स हैं। अब सबसे पहले तो सोचने वाली बात यही है कि लोग साफ रंग को पाने के लिए इतने आतुर हैं, क्यों? अगर इसका जवाब देखने की जगह समझा जाए, तो हम सभी कहीं ना कहीं ये जानते हैं कि देश में सुंदरता और हैंडसम को गोरी त्वचा से नापा जाता है। आपका चेहरा या नैन-नक्श चाहे कैसे भी हो, अगर आप गोरे हैं तो सुंदर की श्रेणी में बिना कुछ कि...
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई सारे शहर वायु प्रदूषण से परेशान है। यह फेफड़ों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाने वाले उपायों के बारे में पता लगाने के लिए शोध होते रहते हैं। ऐसे ही एक शोध ने वायु प्रदूषण से लड़ने वाला हथियार खोजा है। एयर पॉल्यूशन के नुकसान वायु प्रदूषण पूरे शरीर के लिए हानिकारक है। लेकिन यह सबसे पहले आपके फेफड़े और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को टारगेट बनाता है। UTS की स्टडी के मुताबिक 2019 में एयर पॉल्यूशन की वजह से दुनियाभर में मरने और अपंग होने वालों की संख्या 200 मिलियन थी। लेकिन क्या कोई एक चीज इसके नुकसान से बचा सकती है? 2 /7 View Image UTS के प्रोफेसर ने किया अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के प्रोफेसर ब्रायन ओलिवर ने हाल ही में एक स्टडी की अगुवाई की है। जिसमें उन्होंने एयर पॉल्यूशन से लंग्स डैमेज रोकने वाले न्यूट्रिएंट की पहचान की है। जिसका नाम आप सभी जानते होंगे। 3 /7 View Image विटामिन सी शोधकर्ताओं ने पाया कि हवा को प्रदूषित करने वाले PM2.5 से फेफड़ों में इंफ्लामेशन और माइटोकोन...
Comments
Post a Comment