BMW Cars In India: इस लग्जरी कार कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी मौजूदगी, खोला तीसरा शोरूम

  

BMW Cars In India: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत करते हुए गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोला है। बर्ड ऑटोमोटिव ने यह नया शोरूम गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ट्रिलियम एवेन्यू में शुरू किया है। बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में लग्जरी कार सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर है।

BMW India New Showroom At Delhi NCR
BMW Cars New Showroom: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के लिए यह साल काफी खास रहा और कंपनी ने कारों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। दरअसल, समय के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की भारतीय बाजार में मौजूदगी भी लगातार बढ़ रही है और इसी कोशिश में बर्ड ऑटोमोटिव के नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम की दिल्ली-एनसीआर के अहम हिस्से गुरुग्राम में शुरुआत हुई है। यहां बीएमडब्ल्यू की एक से बढ़कर एक कारें मिलेंगी और लग्जरी कार बायर्स के लिए नया ठिकाना बनेगा।


बीएमडब्ल्यू की 21 कारें भारत में बिकती हैं

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया मौजूदा समय में भारतीय बाजार में कुल 21 कारें बेचती हैं, जिनमें 8 सेडान, 5 कूपे, 7 एसयूवी और एक कन्वर्टिबल कारें हैं। बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती कार BMW 2 Series Gran Coupe की एक्स शोरूम प्राइस 45.30 लाख रुपये है। वहीं, सबसे महंगी कार BMW XM की एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये है।

BMW India New Dealership Bird Automotive  Gurugram


एक ही जगह काफी सारी सुविधाएं

गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ट्रिलियम एवेन्यू में शुरू हुआ यह नया शोरूम 4768 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इसमें एक साथ 5 बीएमडब्ल्यू गाड़ियां शोकेस की जा सकेंगी। यहां ग्राहकों के लिए खास कस्टमर कंसल्टेशन जोन, खास सेल्स लाउंज और बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें देखने के लिए एक एरिया भी होगा। बर्ड ऑटोमोटिव के डीलर प्रिंसिपल गौरव भाटिया का कहना है कि नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम के खुलने से उन्होंने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और शानदार अनुभव देने के लिए अपने विस्तार को बढ़ाया है।

BMW India Retail NEXT In Gurugram



गुरुग्राम में नए शोरूम शुरू होने के मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने कहा कि भारत बीएमडब्ल्यू ग्रुप के लिए एक अहम बाजार है। एनसीआर इलाका कंपनी के विकास में लगातार बड़ी भूमिका निभा रहा है। गुरुग्राम में बर्ड ऑटोमोटिव के नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम का उद्घाटन हमारे रीटेल टचपॉइंट्स के विस्तार और कस्टमर के साथ मजबूती से जुड़ने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। इस मॉडर्न युनिट से न सिर्फ हमारी सुलभता बढ़ेगी, बल्कि हम अपने मजबूत सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क के माध्यम से कस्टमर को अच्छा एक्सपीरियंस दिला सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

फेयरनेस क्रीमें मलने से नहीं हुआ फायदा! रोजाना खाएं 5 में से कोई भी एक चीज, रंगत सुधरेगी और दिखेगा नेचुरल ग्लो

Huawei Maextro S800: इस चाइनीज कार ने की सबकी बोलती बंद, लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू समेत सारे फेल

एयर पॉल्यूशन से फेफड़ों को बचाने वाली 1 चीज, UTS के प्रोफेसर ने स्टडी करके बताया, बस एक बात रखें ध्यान