BMW Cars In India: इस लग्जरी कार कंपनी की दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी मौजूदगी, खोला तीसरा शोरूम
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
BMW Cars In India: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत करते हुए गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोला है। बर्ड ऑटोमोटिव ने यह नया शोरूम गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ट्रिलियम एवेन्यू में शुरू किया है। बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में लग्जरी कार सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन पर है।
BMW Cars New Showroom: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के लिए यह साल काफी खास रहा और कंपनी ने कारों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। दरअसल, समय के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की भारतीय बाजार में मौजूदगी भी लगातार बढ़ रही है और इसी कोशिश में बर्ड ऑटोमोटिव के नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम की दिल्ली-एनसीआर के अहम हिस्से गुरुग्राम में शुरुआत हुई है। यहां बीएमडब्ल्यू की एक से बढ़कर एक कारें मिलेंगी और लग्जरी कार बायर्स के लिए नया ठिकाना बनेगा।
बीएमडब्ल्यू की 21 कारें भारत में बिकती हैं
आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया मौजूदा समय में भारतीय बाजार में कुल 21 कारें बेचती हैं, जिनमें 8 सेडान, 5 कूपे, 7 एसयूवी और एक कन्वर्टिबल कारें हैं। बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती कार BMW 2 Series Gran Coupe की एक्स शोरूम प्राइस 45.30 लाख रुपये है। वहीं, सबसे महंगी कार BMW XM की एक्स शोरूम प्राइस 2.55 करोड़ रुपये है।
एक ही जगह काफी सारी सुविधाएं
गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ट्रिलियम एवेन्यू में शुरू हुआ यह नया शोरूम 4768 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। इसमें एक साथ 5 बीएमडब्ल्यू गाड़ियां शोकेस की जा सकेंगी। यहां ग्राहकों के लिए खास कस्टमर कंसल्टेशन जोन, खास सेल्स लाउंज और बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें देखने के लिए एक एरिया भी होगा। बर्ड ऑटोमोटिव के डीलर प्रिंसिपल गौरव भाटिया का कहना है कि नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम के खुलने से उन्होंने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और शानदार अनुभव देने के लिए अपने विस्तार को बढ़ाया है।
गुरुग्राम में नए शोरूम शुरू होने के मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेजिडेंट और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने कहा कि भारत बीएमडब्ल्यू ग्रुप के लिए एक अहम बाजार है। एनसीआर इलाका कंपनी के विकास में लगातार बड़ी भूमिका निभा रहा है। गुरुग्राम में बर्ड ऑटोमोटिव के नए रिटेल.नेक्स्ट शोरूम का उद्घाटन हमारे रीटेल टचपॉइंट्स के विस्तार और कस्टमर के साथ मजबूती से जुड़ने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है। इस मॉडर्न युनिट से न सिर्फ हमारी सुलभता बढ़ेगी, बल्कि हम अपने मजबूत सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क के माध्यम से कस्टमर को अच्छा एक्सपीरियंस दिला सकेंगे।
हम सब चेहरे पर लगाने वाली चीजों के बारे में बहुत कुछ सोचते और समझते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी चीजों को खाने से त्वचा को फायदा हो सकता है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं फूड्स के बारे में बताएंगे। चेहरे को चमकाने के लिए बाजारों में कई अलग-अलग तरह की क्रीमें आती हैं। अब जब बात चमकने और चमकाने की हो ही रही है, तो फेयरनेस क्रीमें किसी से पीछे थोड़ी रहती हैं। हमारे देश में एक बार को लोग आम क्रीमें लेना भूल जाएंगे, मगर स्किन कीरंगत सुधारने का दावा करने वाली क्रीमों को खरीदना कोई नहीं भूलता है। यही वजह है कि मार्किट में फेयरनेस क्रीम की एक या दो नहीं ढेरों ब्रांड्स हैं। अब सबसे पहले तो सोचने वाली बात यही है कि लोग साफ रंग को पाने के लिए इतने आतुर हैं, क्यों? अगर इसका जवाब देखने की जगह समझा जाए, तो हम सभी कहीं ना कहीं ये जानते हैं कि देश में सुंदरता और हैंडसम को गोरी त्वचा से नापा जाता है। आपका चेहरा या नैन-नक्श चाहे कैसे भी हो, अगर आप गोरे हैं तो सुंदर की श्रेणी में बिना कुछ कि...
मई 2025 में लॉन्च होने के बाद से ही हुवावे की मैस्ट्रो एस800 (Huawei Maextro S800) सेडान ने चीन के लग्जरी कार मार्केट में धाक जमा ली है। यह कार इतनी पॉपुलर हो गई है कि इसने पोर्शा पनामेरा, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू आई7 समेत और भी लग्जरी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। चीन में हर कुछ संभव है और दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां लोकलाइजेशन पर इतना जोर दिया जाता है कि विदेशी कंपनियों की हालत खराब हो जाती है। उदाहरण के दौर पर चीन की लग्जरी कार मार्केट का ही हाल देख लें तो इस साल मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और पोर्शा से लेकर रोल्स रॉयस जैसी कंपनियों की हालत खराब हो गई है और इस साल लॉन्च हुवावे की नई लग्जरी सेडान मैस्ट्रो एस800 ने चाइनीज मार्केट में तहलका मचा दिया है। यह कार एक लाख डॉलर से ज्यादा प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी हो गई है। लॉन्च के कुछ ही महीनों में टॉप सेलिंग मई 2025 में लॉन्च हुई हुवावे मैस्ट्रो एस800 ने सितंबर 2025 तक 100,000 अमेरिकी डॉलर से ऊपर की कीमत वाली कारों में सबसे ज्यादा बिकने का रेकॉर्ड बना लिया है। यह कार पोर्श पनामेरा, मर्सिड...
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई सारे शहर वायु प्रदूषण से परेशान है। यह फेफड़ों को सबसे पहले और सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे बचाने वाले उपायों के बारे में पता लगाने के लिए शोध होते रहते हैं। ऐसे ही एक शोध ने वायु प्रदूषण से लड़ने वाला हथियार खोजा है। एयर पॉल्यूशन के नुकसान वायु प्रदूषण पूरे शरीर के लिए हानिकारक है। लेकिन यह सबसे पहले आपके फेफड़े और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को टारगेट बनाता है। UTS की स्टडी के मुताबिक 2019 में एयर पॉल्यूशन की वजह से दुनियाभर में मरने और अपंग होने वालों की संख्या 200 मिलियन थी। लेकिन क्या कोई एक चीज इसके नुकसान से बचा सकती है? 2 /7 View Image UTS के प्रोफेसर ने किया अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के प्रोफेसर ब्रायन ओलिवर ने हाल ही में एक स्टडी की अगुवाई की है। जिसमें उन्होंने एयर पॉल्यूशन से लंग्स डैमेज रोकने वाले न्यूट्रिएंट की पहचान की है। जिसका नाम आप सभी जानते होंगे। 3 /7 View Image विटामिन सी शोधकर्ताओं ने पाया कि हवा को प्रदूषित करने वाले PM2.5 से फेफड़ों में इंफ्लामेशन और माइटोकोन...
Comments
Post a Comment