गंजे सिर पर फिर से उग आएंगे नए बाल', बस नारियल तेल में मिलाओ 2 चीज, फिर देखो कमाल

 गंजे सर पर बाल उगाने की बात सोचने में भी अजीब लगती है। इसके पीछे की वजह यही है कि आमतौर पर बालों के झड़ने के बाद नए बाल इतनी आसानी से नहीं उगते हैं। मगर पूनम देवनानी के नुस्खे से आप बालों को उगा सकते हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।  

homemade hair oil for growth
    गंजे सिर पर बाल उग जाएंगे' सुनकर मन में शंका होना लाजमी सी बात है। मगर कंटेंट क्रिएटर पूनम देवनानी कुछ ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की वीडियो में कहा कि आप उनके नुस्खे से हेयर ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। अब सोचने वाली बात है कि हमें इन चीजों की जरूरत ही क्यों पड़ी है? इसका जवाब शायद हम लोग खुद ही हैं। हमें और आपको सुनने में बुरा लग सकता है, मगर यही सच है कि हमारी ही कुछ बहुत ही कॉमन गलतियां बालों के झड़ने का कारण बनती हैं। अब आप सोचेंगे कि नहीं हम अपने बालों को खुद ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश भला क्यों करेंगे, लेकिन ऐसा ही हुआ है। आइए जान लेते हैं रोजमर्रा की वो कौन सी बातें हैं, जिससे हेयर फॉल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है?
    

हेयर फॉल बढ़ने के क्या हैं कारण?

हेयर फॉल बढ़ने के क्या हैं कारण?
    • डाइट का ख्याल ना रखना (कम प्रोटीन और आयरन)
    • ज्यादा स्ट्रेस
    • केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
    • ज्यादा हीट स्टाइलिंग (ब्लो-ड्राई, स्ट्रेटनिंग)
    • देर तक जागना
    • प्रदूषण और धूल-मिट्टी
    • ये सभी वो बातें हैं, जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं। इससे बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ये सभी चीजें कहीं ना कहीं हम सभी की गलतियों से जुड़ती हैं। इससे बालों को बहुत नुकसान होता है।


    • डाइट का ख्याल ना रखना (कम प्रोटीन और आयरन)
  • गंजे होने से कैसे बचें ?

    गंजे होने से कैसे बचें ?

    आमतौर पर इस स्थिति में लोग ऊपर बताई गलतियों को कुछ खास सुधारने की कोशिश नहीं करते हैं। हालांकि, वो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को बार-बार बदलते जरूर हैं। इसके पीछे की वजह यही होती है कि बाजारों में ऐसी बहुत सी कंपनी हैं, जो बालों की ग्रोथ और लंबाई को बढ़ाने का वादा करती हैं।


    हम लोग इन खोखले वादों को सच मानकर कई अलग-अलग कंपनी ट्राई करते हैं। मगर बालों को कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में आप पूरी तरह से गंजे ना हो जाएं, ये सोचते हुए कुछ नया हथकंडा अपनाना ही पड़ता है।


  • ज्यादा स्ट्रेस
  • केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
  • ज्यादा हीट स्टाइलिंग (ब्लो-ड्राई, स्ट्रेटनिंग)
  • देर तक जागना

  • प्रदूषण और धूल-मिट्टी

ये सभी वो बातें हैं, जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं। इससे बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ये सभी चीजें कहीं ना कहीं हम सभी की गलतियों से जुड़ती हैं। इससे बालों को बहुत नुकसान होता है।    

अगर प्रोडक्ट्स काम नहीं कर रहे हैं, तो गंजे थोड़ी हो जायेंगे। इस स्थिति में आपको बालों को मजबूती देने के लिए किसी घरेलू नुस्खे की जरूरत पड़ती है। आप मशहूर कंटेंट क्रिएटर पूनम देवनानी के बताये आसान और असरदार तेल को घर पर बना सकते हैं। इस तेल की खासियत ये है कि आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और आपके बाल सीधा हानिकारक केमिकल की चपेट में भी नहीं आएंगे। आइए अब इस नुस्खे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री

नुस्खे में इस्तेमाल सामग्री
  • नारियल तेल
  • रोजमेरी की पत्तियां
  • कैस्टर ऑयल

(नोट: सामग्री की मात्रा जरूरत के हिसाब से तय करें)

​बालों के लिए तेल कैसे बनाएं?​

    

तेल बनाने की विधि

तेल बनाने की विधि

इस तेल को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन में पानी को गर्म कर लेना है। आप ये पानी डबल बॉयलर मेथड के लिए गर्म कर रहे हैं। अब एक छोटी कटोरी ले लें। इसमें नारियल तेल डालें और रोजमेरी की पत्तियों डाल लें। आपको इसे 20 से 25 इसी तरह उबलने देना है। अब इसको छान लेना है और इसमें कैस्टर ऑयल मिला लेना है। अब आपका तेल तैयर हो गया है। आपको हफ्ते में जब भी तेल लगाना है, तब आप इसी घर पर बने तेल का ही इस्तेमाल करें। इससे बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे।

तेल से होने वाले फायदे

तेल से होने वाले फायदे

घर पर बने इस तेल से बालों को बहुत फायदे होते हैं, क्योंकि नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देने का काम करता है। इससे बाल मुलायम और मजबूत बनते हैं। बता दें कि कैस्टर ऑयल बालों की जड़ों को मजबूती देता है और घनापन बढ़ाने में मदद करता है। रोजमेरी की पत्तियां स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नए बाल उगाने, डैंड्रफ कम करने और बालों को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ सुधर सकती है।



(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं।    

Comments

Popular posts from this blog

फेयरनेस क्रीमें मलने से नहीं हुआ फायदा! रोजाना खाएं 5 में से कोई भी एक चीज, रंगत सुधरेगी और दिखेगा नेचुरल ग्लो

Huawei Maextro S800: इस चाइनीज कार ने की सबकी बोलती बंद, लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बीएमडब्ल्यू समेत सारे फेल

एयर पॉल्यूशन से फेफड़ों को बचाने वाली 1 चीज, UTS के प्रोफेसर ने स्टडी करके बताया, बस एक बात रखें ध्यान