गाजर का छोड़ो, मिनटों में बनाएं चुकंदर का हलवा, स्वाद में लाजवाब...सेहत के लिए भी बेमिसाल, पूनम ने बताई रेसिपी
सर्दियों के मौसम में अक्सर गाजर का हलवा बनता है, लेकिन क्या आपने कभी सेहत और स्वाद से भरपूर चुकंदर का हलवा चखा है। चुकंदर न केवल शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, बल्कि इसका हलवा स्वाद में गाजर के हलवे को भी मात दे सकता है। कुकिंग एक्सपर्ट पूनम देवनानी ने इसके लिए बहुत आसान रेसिपी शेयर की है।

खून की कमी दूर करने वाला जादुई हलवा उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो स्वाद और सेहत का बैलेंस ढूंढ रहे हैं। मलाईदार मावा, देसी घी की खुशबू और ड्राई फ्रूट्स के क्रंच के साथ तैयार डिश किसी भी खास मौके को यादगार बना देगी। तो चलिए, जानते हैं चुकंदर से बना शानदार डेजर्ट तैयार करने का सबसे आसान और नया तरीका।
चुकंदर की सही तैयारी
हलवा बनाने की शुरुआत चुकंदर को सही ढंग से तैयार करने से होती है। सबसे पहले ताजे और गहरे लाल रंग के चुकंदर लें। इन्हें साफ पानी से धोकर छील लें। अब बारी आती है कद्दूकस करने की। तो पूनम देवनानी की रेसिपी की मुताबिक, आप कद्दूकस के मोटे साइड का इस्तेमाल करें ताकि हलवे में चुकंदर के लच्छे नजर आएं, जो खाने में बहुत अच्छे लगते हैं। हालांकि, अगर आपको बहुत मुलायम हलवा पसंद है, तो पतले साइड से भी इसे घिस सकते हैं।
घी में भुनाई और ड्राई फ्रूट्स का तड़का
हलवे का असली स्वाद घी में भूनने से ही आता है। सबसे पहले एक पैन में शुद्ध देसी घी गरम करें और अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स को हल्का सुनहरा होने तक भूनकर अलग निकाल लें। अब उसी बचे हुए घी में कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालें। इसे धीमी आंच पर करीब 5 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें। भूनने से चुकंदर का कच्चापन दूर हो जाता है और हलवे में एक सोंधी सी खुशबू आने लगती है।
दूध के साथ पकाने का तरीका
जब चुकंदर घी में अच्छी तरह भुन जाए, तो इसमें एक गिलास दूध डालें। दूध डालने के बाद अच्छी तरह मिलाएं और ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर पकने दें। ढक्कन लगाकर पकाने से चुकंदर दूध को अच्छी तरह सोख लेता है और एकदम नरम हो जाता है। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि यह तले में चिपके नहीं। जब दूध पूरी तरह सूख जाए और चुकंदर गल जाए, तब अगले स्टेप की ओर बढ़ें।
मिठास और मावे का जादू
मिठास के लिए अपनी पसंद के अनुसार एक कप चीनी या धागे वाली मिश्री का उपयोग कर सकते हैं। चीनी डालने के बाद हलवा थोड़ा पानी छोड़ेगा, इसे मीडियम आंच पर सुखाएं। जब मिश्रण काफी हद तक सूख जाए, तब इसमें एक कप मावा या मिल्क पाउडर मिलाएं। मावा हलवे को एक रिच और क्रीमी टेक्सचर देता है। पूनम देवनानी का सुझाव है कि थोड़ा सा खोआ गार्निशिंग के लिए बचा लें ताकि परोसते समय अट्रैक्टिव लगे।
चुकंदर का हलवा
फाइनल टच और गार्निशिंग
हलवे को फाइनल टच देने के लिए आधा चम्मच इलायची पाउडर डालें। इलायची की खुशबू चुकंदर के स्वाद को और भी बढ़ा देती है। अच्छी तरह मिलाने के बाद गैस बंद कर दें। अब तैयार हलवे के ऊपर रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स और बचा हुआ मावा डालकर सजाएं। आपका गरमा-गरम, हेल्दी चुकंदर का हलवा तैयार है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं।
Comments
Post a Comment