1 रुपया भी नहीं होगा खर्च! चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे साफ, बस बालकनी में लगे पौधे की 25 पत्तियां करो इस्तेमाल

 

चेहरे पर मुंहासे और फोड़े-फुंसी निकलना बहुत ही आम सी बात होती है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं और कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके देख चुके हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

हाइलाइट्स

  • मुंहासों के कई कारण, प्राकृतिक और व्यक्तिगत लापरवाही शामिल हैं।
  • महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय प्राकृतिक नुस्खे आजमाने पर विचार करें।
  • योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने तुलसी के जूस से मुंहासे दूर करने का नुस्खा बताया।
home remedy for pimples
फोटो साभार: Instagram @kailashayogastudiorishikesh(फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
चेहरे पर मुंहासे निकलने के पीछे कोई एक कारण नहीं होता है। इसके पीछे कई अलग-अलग कारण होते हैं। ये समय हमारी खुद की लापरवाही की वजह से भी हो सकती है और कई मामलों में ये स्थिति नेचुरल कारणों से भी होती है। अगर इस बात को आसान शब्दों में समझें, तो नेचुरल कारणों में प्रदूषण से भरी हवा, धूल और मिट्टी शामिल होगी। वहीं, अगर हमारी गलत आफतों की बात करें, तो इसमें बिगड़ी हुई डाइट, त्वचा पर केमिकल्स का ज्यादा इस्तेमाल और स्किन की सही तरह से केयर नहीं करना जैसी वजहें शामिल होती हैं। अब आप ये समझ चुके हैं कि कई वजहें हैं, जिनसे लोगों को मुंहासे हो सकते हैं। मगर इनसे बचने के लिए क्या किया जाता है?

महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि कई बार स्किन पर ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल करने की वजह से भी रिएक्शन हो सकता है। इससे त्वचा पर फोड़े-फुंसी, लालिमा और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अब बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट्स में भले ही नेचुरल या नो केमिकल्स क्यों ना लिखा हो, ये पूरी तरह से त्वचा के लिए अच्छे साबित होंगे कोई नहीं जानता है। अब साफ सीधी सी बात है कि लोग खाने में मिलावट कर रहे हैं, तो स्किन केयर प्रोडक्ट्स में तो कई केमिकल्स का इस्तेमाल होता ही है। आप इनसे ज्यादा उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। अब बचाव के लिए क्या करें?

प्रोडक्ट्स की जगह क्या करें?

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे निकल आये हैं, तो इन्हें जवानी के दाने समझकर इग्नोर ना करें। साथ ही, आपको खुद ही डॉक्टर बनकर इन्हें फोड़ने की समझदारी भी नहीं दिखानी चाहिए। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं और केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो योग गुरु कैलाश बिश्नोई के नुस्खे को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा को बहुत फायदा हो सकता है। बाबा ने अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में कहा है कि आप मुफ्त में ही घर बैठकर इस समस्या से बच सकते हैं।

नुस्खे में दो चीजों का हुआ इस्तेमाल

योग गुरु ने अपनी वीडियो में बताया कि इस नुस्खे के लिए आपको बालकनी में लगे तुलसी माता के पौधे से 25 पत्तियां तोड़नी है। अब आप मिक्सी या सिलवट्टे पर इन तुलसी की पत्तियों को पीसकर जूस बना लें। इन पत्तियों को दबाकर जूस अच्छे से निकल लें। इसके बाद आपको पत्तियों को अलग कर लेना है। इस पाने को रोजाना रात में फुंसियों पर लगाएं। इसके बाद सुबह अपना मुंह धोएं। इस तरह धीरे-धीरे आपका चेहरा साफ हो जाएगा।


(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं।

Comments