2 लौंग की कलियों से चमक उठेगी त्वचा, देसी ड्रिंक पीने से चेहरे पर आएगा दोगुना निखार, 21 दिन में दिखेगा असर
चेहरे पर बेदाग निखार लाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या लगाते हैं। मगर ये चीजें स्किन में वो बदलाव नहीं ला पाती हैं, जिसकी हमने उम्मीद की हुई होती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो आइए इस स्थिति से बचने के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीका जान लेते हैं।

निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए हम सभी बहुत कुछ करते हैं। इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, चेहरे पर मुंहासे और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं होती हैं। अब महिलाएं हो या पुरुष दोनों में से किसी को भी फुंसियों से भरा हुआ चेहरा तो पसंद नहीं है, तो इस स्थिति से बचने का रास्ता निकालना बहुत जरूरी हो जाता है। आमतौर पर ऐसे में ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स को ही लोग प्राथमिकता देते हैं। यहां जिसके पास भी जिस तरह का बजट होता है, वो उसी तरह ट्रीटमेंट्स करवाते हैं। अगर बजट में ज्यादा खर्चा झेला नहीं जा सकता है, तो लोग प्रोडक्ट्स का रुख करते हैं। हमारे यहां विज्ञापन इतने दमदार होते हैं कि समस्या के होते ही कोई ना कोई प्रोडक्ट दिमाग में खुद आ जाता है।
इन चीजों से फायदे होते हैं?
ये दोनों ही तरीके अपनी-अपनी जगह अच्छे होते हैं। कई लोगों की त्वचा पर इनका असर दिखाई देता है और कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके ऊपर इनका असर अच्छे की जगह बुरा हो जाता है। आसान शब्दों में समझाएं, तो ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स दोनों ही चीजों में केमिकल का इस्तेमाल होता है।
अब कोई भी केमिकल त्वचा पर किस तरह का रियेक्ट करेगा ये कोई नहीं जनता है। अगर कोई चीज एक इंसान की त्वचा पर काम कर रही है, तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं होता है कि दूसरे इंसान पर भी उसका उतना ही असर होगा।
त्वचा पर असर ना होने के पीछे कोई और कारण?
जी हां, इसके पीछे एक बहुत ही बड़ा कारण ये भी होता है कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो या गंदगी ज्यादा बढ़ रही हो। ये दोनों ही ऐसी स्थितियां किसी भी महंगे प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से काम नहीं करने देते हैं। अगर ये समस्या है, तो आपको किसी तरह के सप्लीमेंट्स या अन्य दवाइयों की मदद नहीं लेनी है।
आप नेचुरल घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। हम यहां जिस नुस्खे की बात कर रहे हैं, वो देसी डिटॉक्स ड्रिंक है। इस ड्रिंक के बारे में जानकारी @velvetgloww नाम के यूट्यूब चैनल पर दी गई है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
ड्रिंक बनाने में इस्तेमाल सामग्री
- 2 लौंग
- नींबू का रस
- शहद
(नोट: सामग्री की मात्रा कम ही रखें)
ड्रिंक कैसे बनाएं?
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस एक गिलास पानी में 2 लौंग को डालकर रात भर भिगोकर रखना है। अब सुबह उठकर इस पानी में नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा शहद मिलाकर पी लें। आपको डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन 21 दिन तक करना है। 22 वें दिन आपको त्वचा में बहुत साफ तरीके से असर दिखने लगेगा।
चेहरा चमकाने के लिए क्या पिएं?
ड्रिंक पीने के फायदे
इस ड्रिंक को पीने से त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है। दरअसल, लौंग में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा को साफ रखने में मदद करती है। इसके अलावा, नींबू में विटामिन सी होता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इससे त्वचा के दाग-धब्बे हल्के होते हैं, जबकि शहद शरीर को डिटॉक्स करने के साथ त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करता है। इससे मुंहासे कम होते हैं और चेहरा ज्यादा साफ दिखता है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं
Comments
Post a Comment